इलेक्ट्रिक लोको शेड कल्याण में महामंत्री जी जब 1:30 बजे पहुंचे तो वहां पहुंचने के बाद आदरणीय महामंत्री जी ने साई बाबा के मंदिर में माल्या अर्पण किया माल्यार्पण करने के बाद महामंत्री जी इलेक्ट्रिक लोको शेड में एक-एक कर्मचारी से मिलने का काम किया वहां मिलने के बाद महामंत्री जी ने सभी को आ आहवान किया कि आप सब मिलकर NRMU को ताकतवर बनाईये जब मीटिंग की शुरुआत हुई तो इलेक्ट्रिक लोको शेड के साथियों ने महामंत्री जी का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया उसके बाद इलेक्ट्रिक लोको शेड के सचिव कामरेड प्रशांत ने सभा को संबोधित किया फिर महामंत्री जी ने यूनियन के जरूरत को समझाया और बताया कि इलेक्ट्रिक लोको शेड एवं भारतीय रेल पर संकट है अगर भारतीय रेल को बचाना है तो हमें काफी संघर्ष की जरूरत है और लाल झंडे की यूनियन को ताकतवर बनाने की जरूरत है आदरणीय महामंत्री जी ने सभी साथियों से मिलकर महिला कर्मचारी और पुरुष कर्मचारी सभी से आह्वान किया की 4, 5 एवं 6 दिसंबर को होने वाले मान्यता के चुनाव मे NRMU को भारी मतों से विजय बनाएं।उसके बाद 14:40 बजे महामंत्री जी DTC कल्याण पहुँच कर LP,ALP& Instructor साथी को संबोधित किया ा फिर DRH kalyan की ओर प्रस्थान किया |
