दिनांक 11/03/2025 को सुबह 8.15 बजे आदरणीय महामंत्री कॉम वेणु पी नायर जी ने हाल ही में निधन हुए स्वर्गीय कॉम मनोज गायकवाड़ इनके घर अजनी में जाकर उनकी प्रतिमा को पुष्पांजलि अर्पित की तथा उनके परिवार वालों को मिलकर उनकी सांत्वना की |
उनके साथ मुख्यालय से आये कॉम पुष्कर पाटिल, कॉम सुधीर घोरपोरे तथा नागपुर से एस के झा सहायक महामन्त्री, कॉम मनोज चौथानी मंडल सचिव, कॉम विपिन पाटिल मंडल अध्यक्ष, कॉम रोहित काटे डिविशनल युथ कन्वेनर के साथ साथ अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।