आज दिनांक 29.11.2024 को आदरणीय महामंत्री जी सुबह 9:00 बजे कल्याण पहुंचे कल्याण पहुंचने पर कल्याण को ऑर्डिनेशन के सभी साथियों ने जोरदार घोषणा के साथ महामंत्री जी का स्वागत किया फिर महामंत्री जी ने सभी साथियों से ट्रैक मशीन डिपो पहुंचने का आह्वान किया वहां पहुंचने पर ट्रैक मशीन के साथियों ने पुष्प हार पहनाकर और पुष्प गुच्छ देकर महामंत्री जी का स्वागत किया वहां पर ट्रैकमैन साथी,ट्रैक मशीन साथी एवं अन्य विभाग के साथियों ने जोरदार घोषणा के साथ महामंत्री जी का स्वागत किया फिर वहां पर कामरेड अमित ब्रांच शाखा सचिव एवं कामरेड महामंत्री जी ने लोगों को संबोधित किया आदरणीय महामंत्री जी ने यूनियन की क्यों आवश्यकता है उस पर जोर दिया और बोले की यदि लाल झंडे की यूनियन नहीं बचेगी तो भारतीय रेल को बचाना मुश्किल है निजीकरण को रोकना है, OPS को लाना है एवं रेलवे को बचाना है तो नेशनल रेलवे मजदूर यूनियन को 70% से अधिक वोट से विजय बनाएं तभी रेलवे बचेगी अन्यथा रेलवे पर खतरा है अतः आप सभी लोग 4, 5 एवं 6 दिसंबर को होने वाले मान्यता के चुनाव में NRMU को 80% से अधिक वोटो से जिताईए आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद एवं आभार इंकलाब जिंदाबाद लाल सलाम
