दिनांक 15/11/2024 को CR/KR के आदरणीय महामंत्री कॉम वेणु पी. नायर जी ने नागपुर मंडल के वर्धा से सुबह 08.00 बजे से जनसंपर्क करते हुए टिमटाला स्टेशन 15,30 बजे पहुँच कर। भुसावल मंडल के बडनेरा यूनियन आफिस पहुँचे। बडनेरा के कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ आदरणीय महामंत्री जी का नारो के साथ शाल और पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। साथ ही साथ बडनेरा वर्कशॉप के पदाधिकारी भी पहुंच कर महामंत्री जी का नारो के साथ स्वागत किया।और आदरणीय महामंत्री जी ने मान्यता चुनाव के लिए कार्यकर्ताओं को संबोधित कर ऊर्जा भरने का काम किया।उसके बाद आदरणीय महामंत्री जी 16.30 को अकोला में मान्यता चुनावी सभा को संबोधित करने के लिए सड़क मार्ग से रवाना हुए ।
