आज दि. 07/11/2024 को NRMU( CR/KR) के महामंत्री कॉम्रेड वेणू पी. नायर जी ने CSMT यार्ड में रेल्वे में होनेवाले मान्यता के चुनाव का सुबह 09:30 बजे शुभारंभ किया।इस चुनाव प्रचार के दौरान कॉम्रेड वेणू पी. नायरजी ने सुबह 09:30 बजे से दोपहर13:30 तक सी.एस एम् टी में स्थित विभिन्न विभागोके कर्मचारियो से प्रत्यक्ष बात की। साथ ही सभी को युनियन के अस्तित्व का महत्व एवं जरूरत, आजतक युनियन ने किये हुए विभिन्न आंदोलनो के बारे मे, युनियन के विभिन्न कार्य तथा सभी को NRMU को वोट करने की अपील की।इस प्रचार अभियानमें कॉम्रेड वेणू पी.नायरजी ने SSE/Elect maint, SSE/ACTL staff, C&W staff rooms, C&W platform staff, Electric loco shed, Self propelled Inspection carriage, Optg. North yard, CYM office, Linen इन सभी जगह कर्मचारियो को संबोधित किया।
