18/04/2023 को 12:00 बजे से 15:30 बजे तक माटुंगा , मुंबई के माटुंगा कारखाना में भारतरत्न डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर जी की जयंती उत्सव महामंत्री जी की उपस्थिति में मनाया गया , जयंती के अवसर पर निबंध स्पर्धा और लकी ड्रा निकाला गया , महामंत्री जी ने सभी को जयंती की शुभकामनाएं देते संबोधित कर मार्गदर्शन किया ।
