१०/०३/२०२२ को मुंबई, में चाइल्ड लाइन इंडिया (१०९८) के प्रतिनिधियों ने महामंत्री कॉम. वेणु पी नायर जी से मुलाखत कर यूनियन द्वारा कि गयी मदत और उनके दिए गए साथ का शुक्रियादा अदा किया |
चाइल्ड लाइन इंडिया (१०९८) यह पुरे भारत देश में भटके और अनाथ बालको कि सहायता करने वाली एक संस्था हे | महामंत्री जी ने कुछ दिन पहले उस संस्था कि मदत कि थी जिसका शुक्रिया अदा करने उस संस्था के कुछ साथी ने महामंत्री जे मुलाकात कि | महामंत्री जी ने उनसे यह वादा किया कि आगे भी किसी प्रकार कि मदत लगी तो नेशनल रेल्वे मजदूर यूनियन जरूर करेंगी |